रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बाढ़ और भूस्खलन से निपटने के लिए एनआईसी कक्ष पौड़ी में टेबल टॉप मॉक अभ्यास का आयोजन

रेलवे सुरंग में आपदा प्रबंधन तैयारियों का लिया जाएगा जायजा

पौड़ी गढ़वाल में आपदा प्रबंधन और बाढ़ व भूस्खलन जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंगलवार को एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की उपस्थिति में टेबल टॉप मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।

Test ad
TEST ad

इस अभ्यास में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिकों ने सहभागिता की।

टेबल टॉप अभ्यास देवप्रयाग स्थित सौड़ क्षेत्र में रेलवे की निर्माणाधीन सुरंग में बाढ़ व भूस्खलन जैसी संभावित आपदा से निपटने की तैयारियों पर केंद्रित रहा। जिसमें अधिकारियों द्वारा सुरंग में आपातकालीन स्थितियों में बचाव कार्यों की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

आपसी समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बुधवार 18 दिसंबर 2024 को सौड़ में निर्माणाधीन रेलवे सुरंग में मॉक अभ्यास किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना और आपदा प्रबंधन के लिए उपलब्ध संसाधनों एवं प्रक्रियाओं की प्रभावशीलता का परीक्षण करना था।

इस दौरान सभी विभागों ने अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर चर्चा की और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की।

अभ्यास के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ मिलकर तेजी से कार्य करें। मॉक अभ्यास ने आपदा प्रबंधन में जिला प्रशासन की तैयारियों को परखने और सुधारने का अवसर प्रदान किया।

टेबल टॉप एक्सरसाइज में अपर जिला अधिकारी अनिल गर्ब्याल, असिस्टेंट कमांडेंट एनडीआरएफ सुनील कुमार यादव, डीडीएमओ दीपेश काला सहित  एसडीआरएफ, पुलिस, बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

https://regionalreporter.in/nta-will-conduct-entrance-exam-for-educational-institutions/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=Q6N8U3S9Sj_x_-0q
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: