रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तरकाशी में स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

Test ad
TEST ad

उत्तरकाशी में शिक्षकों को लेकर जा रहा वाहन सोमवार, 23 सितम्बर सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में लगभग 10-12 शिक्षक सवार थे। वाहन चिन्यालीसौड से गढ़वाल गाड़ जा रहा था। जोकि नागथली  छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर पलट गया। हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है।

सोमवार, 23 सितम्बर सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रवाना हुई। ग्राम छोटी मणी नैल के पास चालक देवेंद्र सिंह चौहान स्कूल टीचरों को लेकर जा रहा था। तभी अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर बताई जा रहा है अन्य सामान्य बताए जा रहे हैं। उक्त वाहन में लगभग 10-12 टीचर सवारी बताया गया हैं जिनमें से एक गंभीर बताया जा रहा हैं।

https://regionalreporter.in/met-saurabh-bahuguna-and-made-him-aware-of-the-problems/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=FKDq3dNvjrqjLvjD
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: