सतत और जलवायु अनुकूल पर्यटन होगा विकसित
उत्तराखंड के टिहरी झील क्षेत्र में सतत, समावेशी और जलवायु अनुकूल पर्यटन विकास के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत एडीबी 1116 करोड़ रुपये (126.42 मिलियन डॉलर) से अधिक की सहायता देगा।
नई दिल्ली में केंद्र सरकार और एडीबी के बीच इस संबंध में ऋण करार पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर वित्त मंत्रालय की आर्थिक मामलों की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी के भारत में प्रभारी काई वेई येओ ने हस्ताक्षर किए।
87 हजार स्थानीय और 27 लाख पर्यटक होंगे लाभान्वित
इस परियोजना से 87 हजार से अधिक स्थानीय निवासियों और प्रतिवर्ष टिहरी झील क्षेत्र आने वाले 27 लाख पर्यटकों को सीधा लाभ मिलेगा।
यह क्षेत्र जहां जलवायु की दृष्टि से संवेदनशील है, वहीं आर्थिक रूप से भी पिछड़ा हुआ है। पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए यहां बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
पर्यटन को मिलेगा नया मॉडल
संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी ने कहा कि इस ऋण से टिहरी झील को हर मौसम में उपयुक्त पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
वहीं, एडीबी अधिकारी येओ ने कहा कि यह परियोजना जलविद्युत झील के आसपास स्थायी पर्यटन का मॉडल पेश करेगी। इसमें स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि, रोजगार सृजन और जलवायु अनुकूल दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जाएगी।
Leave a Reply