युवाओं के हुनर और संस्कृति की झलक से गूँजा मंच
बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले की पांचवीं सांध्य पूरी तरह श्रीनगर के युवाओं और प्रसिद्ध रंगकर्मी विमल बहुगुणा के नाम रही।
सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत में विमल बहुगुणा ने ‘पांडवानी’ की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रभावशाली अभिनय शैली और संवाद प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।
इसके पश्चात ‘श्रीनगर के सितारे’ कार्यक्रम का फाइनल राउंड आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।

गायन श्रेणी में यश मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि धैर्या बौठियाल द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं नृत्य श्रेणी में तनुज ने प्रथम और प्राची ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सी.ए. नितिन अग्रवाल तथा रोटेरियन शकुंतला रावत उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल और सचिव संजय रावत शामिल हुए। अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
युवाओं के जोश, ऊर्जा और रचनात्मकता से सजी इस संध्या ने दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में मेयर आरती भंडारी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस प्रकार के आयोजन नगर की सांस्कृतिक परंपरा को सशक्त बनाते हैं।













Leave a Reply