प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ संबंधी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ संबंधी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शहरी विकास विभाग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार, 7 फरवरी तक सभी निकायों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दिन नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे।
नवनिर्वाचित मेयर, पार्षद, चेयरमैन, पंचायत अध्यक्ष, सभासद व सदस्यों की शपथ ग्रहण प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी, साथ ही शपथ ग्रहण के लिए 7 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई है। शपथ ग्रहण के बाद होने वाली पहली बैठक से ही निकायों का पांच साल का कार्यकाल शुरू हो जाएगा।
बता दें कि, प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव संपन्न किए गए जिसमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। इन नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को चुनाव हुआ और 25 जनवरी को मतगणना के परिणाम आए थे।















दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 60 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान - रीजनल रिपोर्टर
[…] उत्तराखण्ड: प्रदेश में नगर निकाय शपथ ग… https://regionalreporter.in/the-date-for-the-oath-taking-ceremony-of-the-civic-body-in-the-state-has-been-announced/ https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=3peBeq0dFOu4cW0o Share this… […]