रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल ने ली सलामी

गणतंत्र दिवस की 76वें वर्षगांठ के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने रविवार को परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली।

Test ad
TEST ad

कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक अलंकरण कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड सूचना विभाग द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित झांकी के अलावा महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित मनमोहक झाँकियों का भी प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन में सूचना विभाग की झांकी को प्रथम, संस्कृत शिक्षा विभाग को द्वितीय और शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

53 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला पदक

76वें गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी दीपम सेठ ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को उनके कर्तव्य की शपथ दिलाई गई।

साथ ही 8 पुलिस कार्मिकों को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, 15 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ और 30 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ प्रदान किया गया।

उत्तराखंड झांकी थीम: उत्तराखंड: सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेल
उत्तराखंड की झांकी में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और रोमांचकारी खेलों को दिखाया गया। यह राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन को उजागर करती है।

https://regionalreporter.in/srinagar-garhwal-me-jhandarohan/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=YgBBsydLc8fbbPTE
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: