रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ओकारेश्वर मंदिर में विराजमान

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद, मंगोलचारी और विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भव्य स्वागत, मंदिर समिति ने मंदिर को 8 कुंतल फूलों से सजाया

पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शुक्रवार को अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो गई।

इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और विद्वान आचार्यों ने वेद ऋचाओं के साथ पूजा-अर्चना की।

डोली यात्रा और स्वागत

शुक्रवार को ब्रह्म बेला पर प्रधान पुजारी शिव लिंग ने गिरीया गांव में पंचाग पूजन के तहत भगवान मदमहेश्वर समेत 33 कोटी देवी-देवताओं का आवाहन किया और डोली को निर्धारित समय पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना किया।

यात्रा के दौरान फापज, सलामी गांव सहित विभिन्न पड़ावों पर ग्रामीणों ने पुष्प अक्षत्र, लाल-पीले वस्त्र और पूजा सामग्री अर्पित कर डोली का भव्य स्वागत किया।

डोली के मंगोलचारी पहुंचने पर रावल भीमाशंकर लिंग ने परंपरा अनुसार सोने का छत्र चढ़ाया और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

ओकारेश्वर मंदिर में विराजमान

दोपहर बाद डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुई। हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग ने प्रधान पुजारी शिव लिंग को छह माह के पूजा संकल्प से मुक्त किया।

शनिवार से शीतकालीन पूजा विधि-विधान से विधिवत शुरू होगी।

इस मौके पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, नितीन पोस्ती, प्रह्लाद पुष्वाण, प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, टी गंगाधरलिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण, डीएस भुजवाण, डोली प्रभारी दीपक पंवार, मदन पंवार, वेदपाठी विश्व मोहन जमलोकी, देवेंद्र पटवाल समेत गौण्डार, रासी और उनियाणा के हक-हकूकधारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/mussoorie-mall-road-fasttag-entry/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=x7fwVIySXZxtRvWT

लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: