घाटी में फिर लौटी रौनक
हिमालय की चन्द्रशिला तलहटी में स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या 1 लाख 10 हजार के पार पहुंच गई है।
मन्दिर समिति के अनुसार, तीसरे और अंतिम चरण की यात्रा शुरू होने के बाद धाम और तुंगनाथ घाटी के यात्रा पड़ावों पर रौनक लौट आई है।
मन्दिर प्रबंधक बलवीर नेगी ने बताया कि अब तक 53,323 पुरुष, 46,577 महिलाएं, 10,064 नौनिहाल, 312 साधु-सन्यासी और 23 विदेशी सैलानी तुंगनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त में आए मानसून और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण यात्रा प्रभावित हुई थी, लेकिन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से मौसम खुशनुमा होने के कारण तीर्थयात्रा फिर से सक्रिय हुई है।
मन्दिर समिति के चन्द्रमोहन बजवाल ने बताया कि चोपता से सीधे चन्द्रशिला शिखर जाने वाले सैलानी रिकार्ड में नहीं हैं, फिर भी घाटी में पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि हुई है।
Leave a Reply