रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

स्कूल की क्लर्क ने की बच्चों की फीस के नाम पर की धोखाधड़ी

उत्तरकाशी में अल्पाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों की फीस के नाम पर एक करोड से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Test ad
TEST ad

जानकारी के अनुसार, अल्पाइन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक डॉ जया पटेल ने तहरीर दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि स्कूल की क्लर्क अनुराधा ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर षडयंत्र कर स्कूल की फर्जी फीस रसीद तैयार कर 1 करोड़ 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू की।

आरोपी क्लर्क अरेस्ट

पुलिस की टीम ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए स्कूल से प्राप्त फीस रसीदों, रजिस्ट्ररों, बैंक स्टेटमेंट, बच्चों-अभिभावकों व मामले से जुड़े अन्य लोगों के बयान व पूछताछ में साक्ष्य जुटाकर आरोपी 42 वर्षीय अनुराधा पत्नी विकास रावत हाल निवास पंवार भवन निकट पुलिस कार्यालय को गिरफ्तार कर लिया है।

https://regionalreporter.in/teacher-accused-of-molestation/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=cYxoJuhJIB0y5upB
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: