रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव के चौथे दिन रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. रोहित ममगाईं की निगरानी में राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव के चौथे दिन शनिवार, 30 अगस्त रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन बिरला परिसर में किया गया।

विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. एम. एम. सेमवाल मुख्य अतिथि ने जीवन में नशे की लत से दूर रहने के लिए खेलों की तरफ़ आने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

समस्त शारीरिक शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी को समाज के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी से भी अवगत कराया और उन्हें भविष्य में भी खेलों के आयोजन करते रहने का संदेश दिया।

विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के प्रभारी खेल निदेशक प्रो. जे. पी. मेहता और नोडल अधिकारी मोहित सिंह बिष्ट सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा की तारीफ़ करते हुए उन्हें सीमित मानव संसाधन होने के बावजूद लगातार सफल आयोजन करने और समाज के प्रति जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए साधुवाद किया।

रस्साकसी प्रतियोगिता में एनसीसी की 2 व शारीरिक शिक्षा विभाग की 2 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें शारीरिक शिक्षा की टीम ने बालक व बालिका वर्ग में विजय प्राप्त की।

अंत में पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, नोडल अधिकारी व शारीरिक शिक्षा के सभी शिक्षकों ने रस्साकसी के अलावा चित्रकारी व वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।

नोडल अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को सूचित करते हुए उन्हें भारत सरकार के खेल मंत्री द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान करने की जानकारी दी।

अंत में विभाग के शोधकर्ता सोनू कुमार ने सभी महानुभावों का आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://regionalreporter.in/panel-discussion-on-indian-knowledge-system-at-h-n-b-garhwal-university/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=vB8NAHtoOABTIEPQ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: