रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड के दो क्रिकेटर इंडिया ए यू-19 टीम में चयनित

  • लक्ष्य रायचंदानी और आदित्य रावत ने जीता राष्ट्रीय मंच पर जगह
  • बीसीसीआई ने घोषित की इंडिया ए और इंडिया बी टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया ए यू-19 और इंडिया बी यू-19 टीमों की घोषणा कर दी है।

इस सीरीज में भारत के अलावा अफगानिस्तान यू-19 टीम भी हिस्सा लेगी।

टूर्नामेंट 17 नवंबर से 30 नवंबर तक BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में खेला जाएगा। यह युवा क्रिकेटरों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने का महत्वपूर्ण मंच है।

उत्तराखंड के खिलाड़ी इंडिया ए टीम में

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (CAU) के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी लक्ष्य रायचंदानी और आदित्य रावत इंडिया ए यू-19 टीम में चयनित हुए हैं। यह चयन राज्य क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी और भारतीय टीम के लिए अपने रास्ते को आसान बना सकते हैं।

सीएयू ने जताई खुशी और दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (CAU) के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह उत्तराखंड क्रिकेट के सुनहरे भविष्य का संकेत है।

सीएयू के सचिव किरण वर्मा ने कहा: “यह ऐतिहासिक क्षण है। हमारे राज्य के ये दोनों खिलाड़ी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक हैं। बीसीसीआई द्वारा दिए गए इस अवसर का सदुपयोग करते हुए वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे। पूरे राज्य की ओर से इन्हें शुभकामनाएं।”

यू-19 सीरीज से भविष्य की चमक

इस सीरीज का महत्व केवल राष्ट्रीय मंच तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आगामी यू-19 विश्व कप के लिए भी तैयारी का अवसर है।

इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे सितारे अंडर-19 से उभरकर भारतीय क्रिकेट में अपना नाम बना चुके हैं।

उत्तराखंड के युवा क्रिकेटरों के चयन से राज्य में खेलों के प्रति उत्साह और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-on-alert-after-delhi-blasts/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=Vo-ohde-wJ0m7G8j
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: