सात महीनों में होंगी 12 भर्ती परीक्षाएं
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 2026 की शुरुआती सात महीनों का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि जनवरी से जुलाई 2026 तक विभिन्न विभागों में कुल 12 परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं।
इन परीक्षाओं के ज़रिये न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, सचिवालय, कार्मिक विभाग और महाधिवक्ता कार्यालय समेत कई विभागों में भर्ती की जाएगी।
जनवरी 2026
- 19 से 22 जनवरी – न्याय विभाग : उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (मुख्य परीक्षा 2023)
- 25 जनवरी – माध्यमिक शिक्षा विभाग : प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025 (मुख्य परीक्षा)
- 31 जनवरी – महाधिवक्ता कार्यालय : समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य परीक्षा)
फरवरी 2026
- 8 फरवरी – माध्यमिक शिक्षा विभाग : प्रधानाचार्य (लिखित परीक्षा)
मार्च 2026
- 14 मार्च – सचिवालय व लोक सेवा आयोग : अपर निजी सचिव
- 22 मार्च – महिला कल्याण विभाग : अधीक्षक परीक्षा 2025
अप्रैल 2026
- 5 अप्रैल – माध्यमिक शिक्षा विभाग : प्रवक्ता राज्य इंटर कॉलेज परीक्षा 2025
- 12 अप्रैल – डेरी विकास विभाग : सहायक निदेशक
- 26 अप्रैल – माध्यमिक शिक्षा विभाग : प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025
मई 2026
- 17 मई – कार्मिक विभाग : उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 (PCS प्रारंभिक परीक्षा)
जून 2026
- 14 जून – माध्यमिक शिक्षा विभाग : प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025 (तीसरी परीक्षा)
जुलाई 2026
- 5 जुलाई – कार्मिक विभाग : उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025
उम्मीदवारों के लिए अहम कैलेंडर
आयोग की ओर से जारी यह परीक्षा कैलेंडर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम है। सात महीनों में लगातार परीक्षाएं प्रस्तावित होने से उम्मीदवारों को तैयारी का पूरा रोडमैप मिल गया है।
खासकर PCS और शिक्षा विभाग की भर्तियां इस दौरान मुख्य आकर्षण रहेंगी।


Leave a Reply