रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

UKPSC ने जारी किया RO की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम, 25-26 सितम्बर को होगी परीक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी (Review Officer) परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 25 और 26 सितम्बर 2025 को हरिद्वार स्थित आयोग के मुख्य परीक्षा भवन (केन्द्र कोड-101) में आयोजित होगी।

परीक्षा कार्यक्रम (UKPSC RO Main Exam 2025 Schedule)
25 सितम्बर 2025 (गुरुवार)
सुबह 09:00 – दोपहर 12:00 बजे → सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ प्रकृति) – विषय कोड 91
दोपहर 02:00 – शाम 05:00 बजे → हिन्दी संरचना (परम्परागत प्रकृति) – विषय कोड 92

26 सितम्बर 2025 (शुक्रवार)
सुबह 10:00 – दोपहर 01:00 बजे → निबन्ध (परम्परागत प्रकृति) – विषय कोड 93

महत्वपूर्ण निर्देश
25 सितम्बर को अभ्यर्थियों को सुबह 7:30 बजे तक और 26 सितम्बर को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य होगा।

प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी होगी और अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड व फोटो पहचान पत्र के साथ वीडियोग्राफी की जाएगी।

सभी अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन (Document Verification) 26 सितम्बर को द्वितीय सत्र में अपराह्न 2:00 बजे से किया जाएगा।

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र
(Admit Card) 10 सितम्बर 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। डाक द्वारा कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

प्रवेश पत्र में अंकित सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

https://regionalreporter.in/cp-radhakrishnan-vice-president-oath-ceremony/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=p1tNyIoNZRiDgWap
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: