उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था। वह वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा राज्य में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), कांस्टेबल (PAC/IRB) और फायरमैन पदों के लिए 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जा रही है।
उम्मीदवार अपना अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही, आयोग ने उन उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है जो शारीरिक परीक्षा में सफल होकर अब लिखित परीक्षा में बैठने के योग्य हैं।

Leave a Reply