रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

BRAP 2024 में उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर ‘टॉप अचीवर्स अवार्ड’

व्यवसाय सुधार कार्य योजना के पाँच प्रमुख सुधार क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

उत्तराखंड को व्यवसाय सुधार कार्य योजना (Business Reforms Action Plan – BRAP 2024) के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर ‘टॉप अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार राज्य को पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों व्यवसाय प्रवेश, निर्माण परमिट सक्षमकर्ता, पर्यावरण पंजीकरण, निवेश सक्षमकर्ता और श्रम विनियमन सक्षमकर्ता में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया है।

यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित उद्योग समागम 2025 के दौरान घोषित किया गया।

कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तराखंड सरकार के उद्योग सचिव विनय शंकर पांडे और महानिदेशक एवं आयुक्त उद्योग डॉ. सौरभ गहरवार को पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे।

राज्य को यह सम्मान व्यवसाय सुगमता (Ease of Doing Business) के क्षेत्र में किए गए सुधारों के लिए मिला है।

2015 में राष्ट्रीय रैंकिंग में 23वें स्थान पर रहा उत्तराखंड, अब BRAP 2024 में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है।

औद्योगिक विभाग के अनुसार, राज्य में 20 से अधिक विभागों की 200 से ज्यादा सेवाएं अब एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

आवेदन, भुगतान, अनुमोदन, नवीनीकरण और प्रोत्साहन जैसी प्रक्रियाओं को डिजिटलीकृत किया गया है।

उद्योग विभाग का कहना है कि इन सुधारों से भौतिक संपर्क बिंदुओं में कमी, पारदर्शिता और कार्यप्रणाली में दक्षता बढ़ी है।

साथ ही, निवेशकों के लिए सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तराखंड सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्वेस्टमेंट, स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप (UK-SPISE) की स्थापना भी की गई है।

BRAP 2024 में मिले इस पुरस्कार को राज्य की व्यवसायिक प्रणाली में हुए बदलावों की मान्यता माना जा रहा है।

https://regionalreporter.in/students-create-ruckus-at-garhwal-university/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=zeobyxiQ21MP6Lmi
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: