रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

कुमाऊँ विवि के कुलपति को मिला आचार्य पी. सी. राय मेमोरियल लेक्चर अवॉर्ड

  • भारतीय रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडियन केमिकल सोसाइटी ने किया सम्मानित

कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत को इंडियन केमिकल सोसाइटी (Indian Chemical Society) द्वारा वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित ‘आचार्य पी. सी. राय मेमोरियल लेक्चर अवॉर्ड’ प्रदान किया गया है।

यह सम्मान भारत में रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुसंधान, शिक्षण और नवाचार के लिए दिया जाता है।

यह पुरस्कार महान भारतीय रसायन वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की स्मृति में वर्ष 1968 में स्थापित किया गया था। तब से अब तक यह पुरस्कार देश के चुनिंदा वैज्ञानिकों को ही प्रदान किया गया है, जिन्होंने भारतीय रसायन विज्ञान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

जैव-कार्बनिक रसायन और औषधि शोध में उल्लेखनीय योगदान

प्रो. दीवान एस. रावत ने जैव-कार्बनिक रसायन (Bio-Organic Chemistry) और औषधि योग-खोज (Drug Discovery) के क्षेत्र में लम्बे समय से अनुसंधान किया है।

उनके द्वारा विकसित कई नवीन यौगिक (molecules) न्यूरोलॉजिकल बीमारियों, विशेषकर पार्किसन रोग के संभावित उपचार के रूप में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।

उनके हालिया शोध में एक नई रासायनिक संरचना (novel molecule) विकसित की गई है, जो पार्किसन जैसी जटिल बीमारी के इलाज में प्रभावी दवा बनने की क्षमता रखती है- यह रोग वर्तमान में चिकित्सा जगत के लिए एक बड़ी चुनौती माना जाता है।

प्रो. रावत के नेतृत्व में कुमाऊँ विश्वविद्यालय विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रहा है। विश्वविद्यालय में विज्ञान-आधारित नवाचार, प्रयोगात्मक अनुसंधान और औद्योगिक सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कई नई पहलें की गई हैं।

‘आचार्य पी. सी. राय मेमोरियल लेक्चर अवॉर्ड’ भारतीय रसायन विज्ञान के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है। यह केवल उन वैज्ञानिकों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कार्य से भारत को वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय में सम्मान दिलाया हो।

https://regionalreporter.in/kedarnath-shrines-doors-ceremonially-closed-for-the-winter-season/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=mUHqppNouJ_t8_rN
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: