रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

विवि में ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल : प्रो. सेमवाल

गढ़वाल विवि में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

केन्द्रीय सतर्कता आयोग के आह्वान पर 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में गढ़वाल विवि की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि, सोमवार, 27 अक्टूबर को कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति सचिवालय में हुआ।

विश्वविद्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. एम.एम. सेमवाल ने सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की।

कार्यक्रम की रूपरेखा समझाते हुए प्रो.एम.एम सेमवाल

इस अवसर पर प्रो. सेमवाल ने बताया कि यह पहल विश्वविद्यालय समुदाय में ईमानदारी, नैतिक मूल्यों और पारदर्शी कार्यसंस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्तर पर फोटो स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि मांगी गई है, जिसका विषय “प्रेरणादायक ईमानदारी अल्प परिचित व्यक्तियों की कथाएँ” है।

यह प्रतियोगिता मुख्य सतर्कता अधिकारी कार्यालय द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज और विश्वविद्यालय समुदाय में ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के वास्तविक उदाहरणों को पहचानना और प्रेरक कहानियों के माध्यम से सत्यनिष्ठा की भावना को प्रोत्साहित करना है।

“सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” निभाने की शपथ दिलाते हुए प्रो.एम.एम. सेमवाल

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के टिहरी तथा पौड़ी परिसरों में भी सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

डॉ. बी.जी.आर. परिसर, पौड़ी तथा एस. आर. टी कैंपस टिहरी में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” निभाने की शपथ ली।

इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रो. एन.एस. पंवार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ.पी. गुंसाई, सकायाध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा, प्रो. हरभजन चौहान, प्रो. वाई.एस. फर्स्वाण,उप सतर्कता अधिकारी प्रो. महेन्द्र बाबू, प्रो. गुड्डी बिष्ट, प्रो. हेमवती नंदन,प्रो.एम.सी. सती प्रो जेपी मेहता, प्रो मंजू पांडे,प्रो गुड्डी विष्ट, डा एस एस विष्ट,डा कपिल पंवार डा ममता आर्य, उपसचिव अनीस, शिक्षेणेत्तर कर्मचारी अध्यक्ष देवेंद्र फर्स्वाण तथा शिक्षेणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही शिक्षेणेत्तर कर्मचारियों को भी शपथ दिलाई गई।

https://regionalreporter.in/australian-women-cricketers-molestation-case/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=8eWdhb5fc-VXNnyq
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: