दीपेंद्र कोश्यारी और मुलायम सिंह रावत को मिली अहम जिम्मेदारी
उत्तराखंड भाजपा ने संगठन में युवा चेहरों को आगे लाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की नई टीम की घोषणा कर दी है।
पार्टी ने ऋषिकेश के विपुल मैंदोली को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि दीपेंद्र कोश्यारी (नैनीताल) और मुलायम सिंह रावत (टिहरी गढ़वाल) को महामंत्री बनाया गया है।
इन नियुक्तियों की पुष्टि पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने की।
गौरतलब है कि भाजपा ने 15 सितंबर को ही अपनी 42-सदस्यीय नई टीम की घोषणा की थी। उस टीम में दीप्ति रावत, कुंदन परिहार और तरुण बंसल को प्रदेश महामंत्री बनाया गया था। प्रदेश उपाध्यक्षों और मंत्रियों की भी नियुक्ति की गई थी।
Leave a Reply