सऊदी अरब ने आगामी हज यात्रा के मद्देनज़र भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित 14 देशों के नागरिकों के लिए उमरा, व्यापार, और पारिवारिक यात्रा वीज़ा पर अस्थायी रोक लगा दी है। यह रोक हज सीजन के अंत यानी जून 2025 तक लागू रहेगी।
प्रभावित देश
इस अस्थायी निलंबन से जो देश प्रभावित हुए हैं उनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया, यमन और मोरक्को शामिल हैं।
निलंबन का कारण
सऊदी अधिकारियों के अनुसार यह निर्णय तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ और सुरक्षा जोखिमों को देखते हुए लिया गया है। वर्ष 2024 के दौरान हज में भीड़ और भीषण गर्मी के कारण लगभग 1200 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद सऊदी सरकार ने भीड़ नियंत्रण और वीज़ा दुरुपयोग को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
नए दिशा-निर्देश
- उमरा वीज़ा आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025 है।
- इस तिथि के बाद कोई नया उमरा वीज़ा जारी नहीं किया जाएगा जब तक कि हज सीजन समाप्त नहीं हो जाता।
- बिना अधिकृत हज परमिट के हज में भाग लेने वालों पर भारी जुर्माना और पांच साल तक वीज़ा प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
- पकड़े जाने पर 10,000 सऊदी रियाल (लगभग 2 लाख 28 हजार रुपये) का जुर्माना।

















मेयर पासवान की मुश्किलें बढ़ीं, डीएम करेंगे फैसला - रीजनल रिपोर्टर
[…] सऊदी अरबः भारत समेत 14 देशों के वीजा अस्… https://regionalreporter.in/visas-of-14-countries-including-india-temporarily-suspended/ https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=0HJMJr6pJAoWWkfA Share this… […]