रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Winter Cup Season 2: फ़राशू, गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक और NIT श्रीनगर ने जीते अपने मुकाबले

Winter Cup Season 2 के तहत आज खेले गए तीन रोमांचक मुकाबलों में फ़राशू, गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक और NIT श्रीनगर ने शानदार जीत दर्ज की।

सभी मैचों में दर्शकों को रोमांच और कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

पहले मुकाबले में फ़राशू ने फ़ार्मा हंटर्स को 46 रन से हराया

पहले मैच में FCC फ़राशू ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 115 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए फ़ार्मा हंटर्स की टीम 46 रन पीछे रह गई और मुकाबला हार गई।

फ़राशू की ओर से मोहन और अमित ने शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती चार ओवर में 62 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

दूसरे मैच में गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक ने उफल्डा को 6 ओवर में हराया

दूसरे मुकाबले में उफल्डा की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 86 रन ही बना सकी। जवाब में गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक ने 4 विकेट शेष रहते हुए मात्र 6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

आक्रामक बल्लेबाज़ी के चलते यह मैच एकतरफा होता चला गया और गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक ने आसान जीत दर्ज की।

तीसरे मुकाबले में NIT श्रीनगर ने अंतिम गेंद पर जीता मुकाबला

तीसरे मैच में पराग की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 90 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए NIT श्रीनगर ने आखिरी गेंद पर रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

इस मैच में आखिरी ओवर तक दर्शकों की सांसें अटकी रहीं और मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।

https://regionalreporter.in/ghaziabad-bus-accident-today/
https://youtu.be/YRWlr0OJc7M?si=gv4CgbOIR2_hp3Ub
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: