रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

BWC 2026: भारत में दूसरी बार आयोजित होगी वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने पेरिस 2025 विश्व चैम्पियनशिप समापन समारोह के दौरान घोषणा की है कि वर्ष 2026 में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का 30वां संस्करण भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होगा।

यह भारत के लिए दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी होगी, पहले मौका साल 2009 में हैदराबाद में गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ था।

यह चैम्पियनशिप एशिया में आठ वर्ष बाद लौट रही है-पिछला संस्करण 2018 में चीन के नानजिंग में आयोजित किया गया था।

भारत में BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप की वापसी

BWF के प्रतिनिधियों ने 2026 के टूर्नामेंट के लिए संभावित मंचों की जांच के सिलसिले में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम का दौरा किया है।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के महासचिव संजय मिश्रा ने BWF को धन्यवाद देते हुए कहा: “भारत में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी हमें गर्व की बात है। हम विश्व स्तरीय आयोजन को नई दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे”

भारत का प्रदर्शन

भारत इस प्रतियोगिता में पिछले एक दशक से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। 2011 से अब तक हर संस्करण में भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम एक पदक जीता है। कुल मिलाकर भारत ने अब तक 15 पदक अपने नाम किए हैं —

  • 1 स्वर्ण (पीवी सिंधु, 2019)
  • 4 रजत (सिंधु 2017, 2018; साइना नेहवाल 2015; किदांबी श्रीकांत 2021)
  • 10 कांस्य (सिंधु, साइना, ज्वाला गुट्टा-अश्विनी पोनप्पा, सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी सहित)

हालिया विजेता (2025 पेरिस चैंपियनशिप)

  • महिला युगल: लियू शेंग शू / टैन निंग (चीन)
  • पुरुष एकल: शी यू की (चीन)
  • महिला एकल: अकाने यामागुची (जापान)
  • पुरुष युगल: किम वोन हो / सियो सुंग जे (दक्षिण कोरिया)
https://regionalreporter.in/djokovic-made-it-to-the-semi-finals-of-the-us-open/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=hnqBfOvZj52YPIR8

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: