श्रीनगर पुलिस ने नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत 5.17 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार युवक की पहचान 30 वर्षीय निवासी आंचल डेयरी, उफल्डा श्रीनगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को रामपुर, उत्तर प्रदेश से बेचने के लिए श्रीनगर लाया था। आरोपी स्कूटी होंडा एक्टिवा से माल लेकर आ रहा था, तभी पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर की गई, जिन्होंने जनपद में अपराधों, नशा, मादक पदार्थों और ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए थे।
पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई CO श्रीनगर अनुज कुमार एवं जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर के नेतृत्व में की गई। टीम में उप निरीक्षक भावना भट्ट सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे
बरामद माल
5.17 ग्राम अवैध स्मैक
स्कूटी होंडा एक्टिवा
कीमत: लगभग ₹70,000
Leave a Reply