दो दिन से अभी तक हाथ नहीं लगा कोई सुराग
नंदानगर विकासखंड के सुतोल गांव के एक युवक नंदाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गया। जिलाधिकारी के आदेश पर गोताखोर लगे खोजबीन में लगे हुए हैं, खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया था।
विस्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार, 24 सितम्बर को 28 वर्षीय नरेंद सिंह, पुत्र नारायण सिंह सुगड़ तोक से नदी पार कर रहा थे कि तभी नदी के तेज बहाव में बह गए। आस-पास के ग्रामीणों ने युवक को खोजने की कड़ी मस्कत की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के दिशा-निर्देश पर एनडीआरएफ के गोताखोर युवक की खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply