ओडिशा के कटक में रविवार, 30 मार्च को बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में असम के दो यात्री घायल हो गए। ये ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी स्थित कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी।
विस्तार
ओडिशा के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में 12551 बैंगलोर-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
यह दुर्घटना 30 मार्च को लगभग 11:45 बजे घटी। इस घटना के बाद से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन जारी की गई है।
एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण कुछ यात्री बीमार भी पड़ गए।
यात्रियों का अस्थायी स्वास्थय शिविर में इलाज किया गया। दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हुए लोगों को भी प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया गया।
यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर
- जाजपुर क्योंझर रोड- 9124639558
- कटक- 8991124238
- भुवनेश्वर- 7205149591, 811438237, 8455885999
- खुर्दा रोड- 6742492245
- भद्रक- 9437443469










Leave a Reply