गुजरात के वलसाड में वापी इलाके में आज तड़के भयंकर आग लग गई। इस आग ने 15 से अधिक कबाड़ के गोदामों को खाक कर दिया है। मौके पर मौजूद दमकल की 10 गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई हैं।
विस्तार
गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में शनिवार, 08 मार्च को तड़के भीषण आग लगने से 15 से ज्यादा कबाड़ के गोदाम जलकर खाक हो गए।
रेलवे स्टेशन के समीप आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने का काम किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, गोधरा के अग्निशमन अधिकारी मुकेश भाई चावरा ने बताया कि उन्हें रात के करीब 1 बजे रेलवे स्टेशन के पास आग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर आग बहुत भीषण थी और उससे चार दुकानें भी लपेटे में आ गई थी।
साथ ही पीछे की तरफ 5 से 6 घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि करीब 1 बजे के आग लगी और सुबह 5 बजे तक काबू पाया गया।
आग से हुए नुकसान का आंकलन जारी है, लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का कबाड़ जलकर खाक हो गया है।
व्यापारियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इस घटना ने सुरक्षा मानकों और अग्निशमन व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए हैं।
Leave a Reply