रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Gov College Devprayag: लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी 155वीं जयंती

2 अक्टूबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में प्रभारी प्राचार्या डॉ अर्चना धपवाल की अध्‍यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधीजी की 155 जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर ध्वजारोहण के बाद दीप प्रज्वलित कर लालबहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर महाविद्यालय परिवार ने पुष्प अर्पित किये।

Test ad
TEST ad

महात्मा गांधी जी के आदर्शों को याद करते हुए राम धुन गायी गई। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ.अर्चना धपवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें लालबहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जी के आदर्शों को अपनाकर एक सादा जीवन एवं उच्च विचारों के द्वारा आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और अपने विचारों व व्यवहार से पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणा हैं।

इस अवसर पर मिष्ठान वितरित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी के डॉ. ओम प्रकाश द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक डॉ0 एम. एन. नौटियाल, डॉ. लीना पुंडीर, डॉ. इलियास, डॉ. पारुल, डॉ. आदिल कुरेशी, डॉ.ओम प्रकाश, डॉ अमित कुमार, डॉ. रंजू उनियाल, डॉ. मनोज कुमार, एवं मैहताब, दीपक चौहान, शौकीन,अर्जुन, नरेंद, पोखरियाल, बडोनी, संदीप, सूरज व रवि उपस्थित रहे।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=j71wqMEkZQitdVBO
https://regionalreporter.in/mahatma-gandhi-and-lal-bahadur-shastri-birth-anniversary/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: