रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2024’ के लिए 16 शिक्षक का हुआ चयन

प्रदेश में उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए 16 शिक्षकों का ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2024’ के लिए चयन किया है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले 16 शिक्षकों की सूची शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने जारी की।

Test ad
TEST ad

वर्ष 2024 के लिए बेसिक स्तर पर 09 शिक्षक, माध्यमिक स्तर पर 05 शिक्षक, प्रशिक्षण संस्थान से 01 प्रवक्ता और संस्कृत शिक्षा से 01 प्रवक्ता को ‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2024’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षकः

  1. पौड़ी: डॉ. यतेंद्र प्रसाद गौड़
  2. रुद्रप्रयागः मिली बागड़ी
  3. चंपावतः नरेश चंद्र
  4. पिथौरागढ़ः दीवान सिंह कठायत
  5. अल्मोड़ा: डॉ. विनीता खाती
  6. चमोली: रंभा शाह
  7. टिहरीः रजनी ममगाई
  8. उत्तरकाशीः मुरारीलाल राणा
  9. हरिद्वारः ठाट सिंह

माध्यमिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षकः

  1. पौड़ीः पुष्कर सिंह नेगी
  2. अल्मोड़ा: दीपक चंद्र बिष्ट
  3. देहरादूनः डॉ. सुनीता भट्ट
  4. चंपावतः प्रकाश चंद्र उपाध्याय
  5. उत्तरकाशी: गीतांजलि जोशी

अन्य सम्मानित शिक्षकः

  1. प्रशिक्षण संस्थान (पिथौरागढ़): राजेश कुमार पाठक
  2. संस्कृत शिक्षा (हरिद्वार): डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली

विद्यालय के सर्वांगीण विकास में शिक्षिका रम्भा शाह का सहयोग

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा, गैरसैण शिक्षिका रम्भा शाह

चमोली जिले में बेसिक से यह पुरस्कार राप्रावि मरोड़ा, गैरसैण की शिक्षिका रम्भा शाह को उनके ग्यारह वर्षों से समर्पित भाव से कार्य करने, विद्यालय में शैक्षिक अभिवृ‌द्धि और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु यह पुरस्कार दिया जा रहा है।

उनके द्वारा विघालय में नये नवाचार किए गए जिनमें बाल शोध मेला, पुस्तक मेला, क्यू आर कोड, प्रारम्भिक आधारभूत एवम दैनिक उपयोग में गणित हेतु बाल सब्जी मेला, गणित वाटिका और बच्चों हेतु एल.टी.एम. प्रतियोगिताएँ करवाई जाती हैं।

छात्रों का नवोदय में चयन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग, मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खिलाड़ी छात्रवृति योजना में प्रत्येक वर्ष बच्चों का चयन, विद्यालय में समुदाय के सह‌योग से गेट निर्माण, खेल मैदान, कम्प्यूटर, मंच निर्माण, कूड़ा दान आदि कार्यों पर 1500000 तक की सह‌योग रहा।

गांव-गांव जाकर द्वारा अभिभावकों को बालिका शिक्षा हेतु जागरुक, प्रत्येक वर्ष विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनान आदि कई शैक्षणिक गतिविधियां करवाई जाती हैं।

शिक्षिका रम्भा शाह द्वारा विद्यालय परिवार, अभिभावक, प्रबन्धन समिति, शिक्षिक इन्दु पुरोहित, पति हरीशचन्द्र शाह, मागचन्द केशवानी, कुसुमलता गडिया के सहयोग पर आभार जताया।

https://regionalreporter.in/workshop-started-at-government-college-narendranagar/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=48K631LnrSj278GG
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: