दो अक्तूबर एक शहर डेढ़ घण्टा तीन आयोजन

दो अक्तूबर का दिन, श्रीनगर शहर के तीन आयोजनों में शिरकत करने का अवसर मिला। इन तीन आयोजनों की अपनी खासियत थी। कहीं प्रेम और सेवाभाव चरम पर था, तो कहीं सेवा से मानवता का संदेश। तीसरा आयोजन नफरती मानसिकता से लबरेज था। आइये दो अक्तूबर के दिन डेढ़ घंटे के भीतर हुए इन तीन आयोजनों पर नजर डालें-

पहला आयोजन

श्रीनगर गढ़वाल के संयुक्त चिकित्सालय परिसर में सुबह साढ़े ग्यारह बजे का समय। चंद्रशेखर डोभाल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी पीबी डोभाल के नेतृत्व में वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता रोटेरियन सत्यप्रसाद घिल्डियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहनलाल जैन, सौरभ नेगी, प्रमेश जोशी, नवल किशोर जोशी, प्रतुल डोभाल, देवी प्रसाद घिल्डियाल, परीक्षित कंडारी, सुरेश भट्ट, अक्षय सडाना समेत कुछेक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एकत्रित हुए।

दो अक्तूबर महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर इन लोगों ने मिलकर संयुक्त चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में भर्ती रोगियों को फल, दूध, बिस्किट आदि वितरित किए। प्रत्येक वार्ड में पहुंच रहे रोगियों के बीच आयोजनकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता। कुल मिलाकर यह आयोजन प्रेम और सेवाभाव से ओतप्रोत आयोजन था।

दूसरा आयोजन

श्रीनगर गढ़वाल के ही मस्जिद परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर हंस फाउंडेशन जनरल हाॅस्पिटल की ओर से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन। प्रातः 12 बजे तक इस शिविर में 100 लोगों का नेत्र परीक्षण कर उनकी समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दे दिए गए थे। दोपहर बाद तक कुल 400 से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण इस मौके पर किया गया, जिसमें से 25 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

‘सेवा ही मानवता’ का संदेश देने वाले इस शिविर में चिन्हित किए गए 25 में से 16 रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन हंस फाउंडेशन द्वारा करा दिया गया है। इसके अलावा 230 को चश्मे तथा करीब 150 लोगों को दवाएं भी वितरित की गई।

तीसरा आयोजन

श्रीनगर का ऐतिहासिक गोला पार्क, तारीख दो अक्तूबर, दोपहर करीब साढ़े बारह बजे का समय। सौ से अधिक लोग यहां एकत्रित हैं। उनके चारों ओर पुलिस की घेराबंदी भी दिखाई दी। एलआईयू के लोग भी इस स्थान के आसपास ही थे। खिर्सू के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे लखपत भंडारी एक वाहन पर चढ़कर भाषण दे रहे हैं। भाषण में जो शब्द प्रयुक्त हो रहे हैं, वे संविधान की आत्मा यानि प्रस्तावना की मूल भावना को तार-तार करते दिखाई देते हैं।

गांधी जयंती के अवसर पर इस कदर नफरती भाषण श्रीनगर के उस ऐतिहासिक गोला पार्क में दिया गया, जहां कभी होली और ईद मिलन समारोह का संयुक्त आयोजन होता रहा है। हालांकि इस आयोजन के सातवें दिन पुलिस-प्रशासन जागा और पौड़ी के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा नफरती भाषण तथा बिना स्वीकृति आयोजन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने पर बयान जारी किया गया।

https://regionalreporter.in/nayar-festival-organized-in-bagi-village-on-24-26-october/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=S6y7CrYW0jIg3L37
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: