6 ग्रिनेडियर कमांडिंग आफिसर हितेश वशिष्ट ने दिखाई हरी झंडी
शैलेंद्र रावत/रुद्रप्रयाग से
भारतीय सेना एवं सी. एल. ए. डब्लू. के संयुक्त तत्वावधान में साहसिक पर्यटन से युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को रूद्रप्रयाग में रीवर राफ्टिंग का शुभारंभ किया। रुद्रप्रयाग से शुरू हुआ यह अभियान पहले दिन धारी देवी, दूसरे दिन श्रीनगर, तीसरे दिन देवप्रयाग, चौथे दिन कौड़ियाला तथा पांचवे दिन रायवाला तक पहुंचेंगे।
26 सदस्यीय राफ्टिंग दल को 6ग्रिनेडियर के सीओ कर्नल हितेश वशिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पांच दिनी अभियान में पहले अलकनंदा की लहरों के साथ तथा तीसरे दिन से गंगा की लहरों के साथ यह अभियान दल अपने अभियान को पूरा करेगा। गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ी परिक्षेत्र में सोल ऑफ स्टील विभिन्न साहसिक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं के लिए कार्य कर रहा है।

इस मौके पर 6 ग्रिनेडियर के सीओ कर्नल हितेश वशिष्ट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत, डीएफओ रुद्रप्रयाग अभिमन्यु, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, वडी हेकर्स के सीईओ राकेश सजवाण, इंस्पेक्टर अंशुल, भूतपूर्व सैनिक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी मौजूद रहे।