तेलंगाना के 26 वर्षीय छात्र की बुधवार, 05 मार्च अमेरिका में कथित तौर पर गोली लगने से मौत हो गई। 26 वर्षीय प्रवीण विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में एमएस की पढ़ाई कर रहा था और उसके परिजनों को कुछ दोस्तों ने बताया कि प्रवीण का शव गोलियों से छलनी मिला है।
विस्तार
26 वर्षीय जी. प्रवीण छात्र की विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रवीण, जो मिल्वौकी में एमएस की पढ़ाई कर रहा था, के परिजनों को अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार सुबह उसकी मौत की जानकारी दी।
प्रवीण के चचेरे भाई अरुण ने समाचार एजेंसी को बताया कि, कुछ दोस्तों ने बताया कि प्रवीण का शव गोलियों से छलनी मिला है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि प्रवीण की एक दुकान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी, लेकिन मौत किस वजह से हुई? इसके बारे में नहीं पता चल पाया है।
प्रवीण, हैदराबाद से बीटेक करने के बाद 2023 में एमएस की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया। वह दिसंबर, 2024 में भारत आया और जनवरी, 2025 में अमेरिका चला गया था।
बता दें कि ऐसी घटना पांच महीनों में राज्य के तीसरे छात्र के साथ हुई है, जिसमें अन्य दो छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मिल्वौकी पुलिस हत्या के कारणों की जांच करने में जुटी है। अमेरिकी अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों को बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा।
Leave a Reply