भारतीय मूल के 30 लोग ब्रिटेन के नववर्ष सम्मान सूची में शामिल

सांसद रानिल जयवर्धने को ‘नाइटहुड’ की उपाधि से किया जाएगा सम्मानित

ब्रिटेन में नए साल के मौके पर ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय देश और समाज के उत्थान के काम करने वाले गुमनाम नायकों को प्रतिष्ठित सम्मान देंगे। 

इसमें सामुदायिक नेताओं, प्रचारकों, शिक्षाविदों और चिकित्सकों समेत 30 से अधिक भारतीय मूल के पेशेवरों को शुक्रवार रात लंदन में जारी ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय की 2025 नववर्ष सम्मान सूची में शामिल किया गया है।

इस साल किंग चार्ल्स तृतीय भारतीय और श्रीलंकाई मूल के कंजर्वेटिव सांसद रानिल जयवर्धने (Ranil Jayawardena) को राजनीतिक एवं सार्वजनिक सेवा के लिए और हाल में इस्तीफा देने वाले इंग्लैंड पुरुष फुटबॉल टीम के प्रबंधक गैरेथ साउथगेट (Gareth Southgate) को खेल क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए ‘नाइटहुड’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। 

सांसद रानिल जयवर्धने

नववर्ष सम्मान सूची में खेल, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और स्वैच्छिक सेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों के 1,200 से अधिक लोगों को शामिल किया गया है।  

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा, ‘‘आम लोग अपने समुदायों के लिए रोजाना असाधारण काम करते हैं। वे सेवा के उस ब्रितानी मूल्य का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसे मैं इस सरकार द्वारा किए जाने वाले हर काम के केंद्र में रखता हूं।

नए साल की सम्मान सूची में इन गुमनाम नायकों का सम्मान किया गया है और मैं उनके अविश्वसनीय योगदान के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।’’ 

ब्रिटेन के महाराजा के नाम पर कैबिनेट कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली इस सूची के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में सेवाओं के लिए सतवंत कौर देओल को ‘कमांडर्स ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (सीबीई) से सम्मानित किया जाएगा।

इनके अलावा ‘प्रतिस्पर्धा कानून’ के क्षेत्र में सेवाओं के लिए चार्ल्स प्रीतम सिंह धनोवा तथा स्वास्थ्य सेवा, विज्ञान और नवाचार एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सेवाओं के लिए सर्जन प्रोफेसर स्नेह खेमका समेत 30 भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा। 

https://regionalreporter.in/the-first-meeting-of-the-management-committee-of-district-hospital-pauri-concluded/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=sXv6dLyCDxIQ_pKX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: