रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

ऑपरेशन सिंदूर:भारतीय वायुसेना के 36 योद्धा सम्मानित

भारत के साहसी प्रतिशोध अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” में अहम भूमिका निभाने वाले वायुसेना और थलसेना के जांबाज़ अधिकारियों को सरकार ने वीरता पुरस्कारों से नवाजा है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई को ऐतिहासिक माना जा रहा है।

9 फाइटर पायलटों को वीर चक्र

ऑपरेशन सिंदूर में निर्णायक भूमिका निभाने वाले भारतीय वायुसेना के 36 अधिकारियों को वीरता पदकों से सम्मानित किया गया है। इनमें से 9 फाइटर पायलटों को वीर चक्र, युद्धकाल में दिया जाने वाला भारत का तीसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार, प्रदान किया जाएगा।

वीर चक्र से सम्मानित होने वाले बहादुर पायलटों में ये नाम शामिल हैं:

  1. ग्रुप कैप्टन आरएस सिद्धू
  2. ग्रुप कैप्टन मनीष अरोड़ा
  3. ग्रुप कैप्टन अनिमेष पत्नी
  4. ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा
  5. विंग कमांडर जॉय चंद्रा
  6. स्क्वाड्रन लीडर सार्थक कुमार
  7. स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह
  8. स्क्वाड्रन लीडर रिज़वान मलिक
  9. फ्लाइट लेफ्टिनेंट एएस ठाकुर

शौर्य चक्र और वायुसेना मेडल से भी सम्मानित

सेना के एक अधिकारी को शौर्य चक्र से नवाजा जाएगा, जो युद्ध के समय न होकर भी असाधारण साहस और बलिदान को मान्यता देता है। इसके अलावा, 26 अन्य वायुसेना कर्मियों को वायुसेना पदक प्रदान किए जाएंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के रणनीतिक नेतृत्व के लिए 7 शीर्ष सैन्य अधिकारियों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल (SYSM) से नवाजा गया है। यह सम्मान युद्धकालीन सेवा में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है।

सम्मानित अधिकारी इस प्रकार हैं:

  1. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा – GOC-in-Chief, उत्तरी कमांड
  2. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई – डायरेक्टर जनरल मिलिटरी ऑपरेशन्स (DGMO)
  3. वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह (सेवानिवृत्त) – FOC-in-C, वेस्टर्न नेवल कमांड
  4. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी – उप वायुसेना प्रमुख (VCAS)
  5. एयर मार्शल नागेश कपूर – AOC-in-C, दक्षिणी एयर कमांड
  6. एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा – AOC-in-C, वेस्टर्न एयर कमांड
  7. एयर मार्शल एके भारती – DG, एयर ऑपरेशन्स

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का निर्णायक प्रतिशोध

7 मई को शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीतर 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया

पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों से जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने उन्हें विफल कर दिया। 10 मई को भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के 11 सैन्य और रडार ठिकानों को निशाना बनाया।

इस बढ़ते सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम की मांग की।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमान मार गिराए और कई एफ-16 विमानों को गंभी क्षति पहुंचाई। यह ऑपरेशन भारत की सैन्य क्षमता और रणनीतिक सोच का एक जीवंत उदाहरण बन गया है।

https://regionalreporter.in/unke-ghar-me-kamal-khil-gya/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=CTniRmClug7VWdBS
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: