रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विवि में 48वीं अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

बिरला कैंपस ने पुरुष व ओवरऑल दोनों वर्गों में मारी बाजी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में 48वीं अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 सितंबर से हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप-अधिष्ठाता, छात्र कल्याण एवं क्रीड़ा विभाग डॉ. विजय ज्योति द्वारा किया गया।

सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब इन खिलाड़ियों ने जीता

बेस्ट एथलीट (बॉयज)

धीरज सिंह (एसआरटी टिहरी)
इवेंट: 800 मीटर, 1500 मीटर

बेस्ट एथलीट (गर्ल्स)

खुशी बिष्ट (बिरला कैंपस)
इवेंट: 800 मीटर, 1500 मीटर

टीम चैम्पियनशिप परिणाम

मैन्स चैम्पियनशिप

  • विजेता: बिरला कैंपस — 88 अंक
  • उपविजेता: डीएवी पीजी कॉलेज — 59 अंक

ऑवरऑल चैम्पियनशिप

  • विजेता: बिरला कैंपस — 168 अंक
  • उपविजेता: डीएवी पीजी कॉलेज — 88 अंक

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और विभिन्न स्पर्धाओं में रोमांचक मुकाबले हुए। दर्शकों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान सचिव वंदना डोभाल, डॉ. घनश्याम ठाकुर, डॉ. मुकुल पंत, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. गुरुदीप सिंह, सुदीप कुमार, अजहर हुसैन अंसारी, सोनू कुमार, दिनेश रावत और रमेश रावत सहित अनेक शिक्षकगण, खिलाड़ी और दर्शकगण मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/dewal-chamoli-severed-head-of-a-newborn-was-found/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=-5XY_h2nw6BqZuA0
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: