ऊखीमठ: गुरूवार, 31 जुलाई को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।
गुरूवार को होने वाली मतगणना में ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य से लेकर जिला पंचायत सदस्य के 231 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह आठ बजे से शुरू होनी वाली मतगणना की निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पादित करने के लिए ब्लॉक सभागार में मतगणना के लिए 12 टेबिल लगाई गयी है तथा 12 टेबलो में 60 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है। मतगणना सात चरणों में सम्पन्न होगी।
कल होने वाली मतगणना में 8 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों, 136 ग्राम पंचायत प्रधानों, 66 क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा 21 जिला पंचायत सदस्यों के भाग्य का फैसला होना है।
पुलिस प्रशासन द्वारा मतगणना को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पादित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है तथा थानाध्यक्ष ऊखीमठ, गुप्तकाशी, 6 सब इंस्पेक्टर सहित 7 दर्जन से अधिक पुलिस, फायर बिग्रेड, पीएसी, होमगार्ड व पीआरडी के जवानो को तैनात किया गया है।

Leave a Reply