रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दिल्ली में 68वीं नेशनल 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 2025

राजधानी दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 2025

में उत्तराखंड के श्रीनगर के दो निशानेबाज़ों ने नेशनल क्वालिफिकेशन हासिल किया है।

महिला 10 मी. पिस्टल शूटिंग वर्ग में मंजरी नेगी ने नेशनल क्वालिफाई किया,

जबकि 10 मी. पिस्टल शूटिंग में मुकुंद पुरी ने भी नेशनल क्वालिफिकेशन प्राप्त किया है।

दोनों खिलाड़ी श्रीनगर स्थित हिल शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

कोच धीरेंद्र नेगी ने बताया कि नेशनल क्वालिफाई करने के बाद

अब दोनों शूटर जनवरी में होने वाले टीम इंडिया के ट्रायल में भाग लेंगे।

इस प्रतियोगिता में श्रीनगर के दो शूटर्स का नेशनल क्वालिफाई करना स्थानीय खेल जगत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

https://regionalreporter.in/20-children-received-the-prime-ministers-national-childrens-award/
https://youtu.be/BW8g93VOupE?si=lGRnh0dyR-dLP2hE
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: