रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण में 70% मतदान दर्ज

  • सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी
  • प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों पर पर 7833 प्रत्याशी
  • सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी
  • सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर थे 716 प्रत्याशी

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बारिश के बावजूद मतदाताओं का जोश बना रहा। प्रदेशभर में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 74.50 प्रतिशत महिलाओं और 65.50 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दूसरे चरण की तस्वीर

दूसरे चरण में 5033 पदों के लिए 14,751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हुआ। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान के 2726 पदों पर 7833 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी शामिल थे। लगभग 21 लाख मतदाताओं ने मतदान किया।

इन जगहों पर सम्पन्न हुआ द्वितीय चरण का मतदान

इस चरण में चमोली, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग और देहरादून के विभिन्न विकासखंडों में मतदान हुआ।

सल्ट, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रुद्रपुर, जसपुर, बाराकोट, विण, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, डुंडा, चिन्यालीसौड़, पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल और पौड़ी में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

इस चरण में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई इलाकों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा, जिससे पंचायत चुनाव में उनकी राजनीतिक सक्रियता और बढ़ी है।

https://regionalreporter.in/leopard-attacks-a-youth-in-srinagar/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=pRxiB4bXxlzdL-NP
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: