रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हर्षोल्लास से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ

ऊखीमठ एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम और देशभक्ति के माहौल में मनाई गई। सभी सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए।

विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मुख्य बाजारों में प्रभात फेरी निकालते हुए देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित नृत्य, गीत, नाटक और कविताओं की प्रस्तुतियां हुईं।

शहीदों को श्रद्धांजलि

जनप्रतिनिधियों और विद्यालयों के नौनिहालों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अमर शहीद अशोक कैशिव और तहसील परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में विशेष आयोजन

हिमालय की ऊंचाइयों पर स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रबंधक बलवीर नेगी ने ध्वजारोहण किया, जिसमें विभिन्न प्रांतों से आए तीर्थयात्री और तीर्थपुरोहित समाज ने भाग लिया।

विभिन्न क्षेत्रों में समारोह

जीआईसी मालतोली, मयकोटी, चोपता, घिमतोली, जागतोली, चंद्रनगर, कंडारा, मणिगुह, भीरी, परकंडी, मक्कू, दैड़ा, मनसूना, राऊलैंक, त्रियुगीनारायण, गुप्तकाशी के डॉ. जैक्सवीन इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, एवरग्रीन स्कूल, नगर पंचायत, एसबीआई और पीएनबी शाखाओं सहित क्षेत्र के सभी संस्थानों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

महिला मंगल दल और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी

क्यूजा घाटी के कंडारा गांव में महिला मंगल दल के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह रावत और गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसंती रावत ने पीएनबी शाखा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

श्री केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय रोणितपुर में ध्वजारोहण करते हुए बद्री-केदार मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि आजादी और उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति अमर शहीदों की कुर्बानी का परिणाम है।

उन्होंने युवाओं को सत्मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण और जिला पंचायत सदस्य परकंडी प्रीति पुष्वाण ने भी ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

https://regionalreporter.in/ban-on-nainital-district-panchayat-president-election-result/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=9Wn5TJki0ytoKKzf
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: