नहीं रहे प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन

फेमस भारतीय तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया उनकी तबीयत कुछ समय से खराब थी, जिसके चलते उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आईसीयू में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली

विस्तार 

मशहूर तबला वादक और संगीतकार उस्ताद उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार, 16 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया तबला वादक और संगीत जगत की महान हस्ती ने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली

वह बीते दो हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे लेकिन बाद में उनकी तबीयत और बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था 

जाकिर हुसैन के परिवार ने सोमवार सुबह उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि दुनिया के उत्कृष्ट संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में ह्रदय संबंधी समस्याओं की वजह से निधन हो गया वह अपने पीछे एक अभूतपूर्व विरासत छोड़ गए हैं

दिग्गज संगीतकार और मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने कथक नृत्यांगना से शादी की थी। उनके पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे।

बचपन से तबला बजाते थे जाकिर हुसैन

9 मार्च वर्ष 1951 को जन्मे उस्ताद जाकिर हुसैन और उस्ताद अल्ला लक्खा कुरैशी और बीवी के बेटे थे। हुसैन को बचपन से ही तबला वादन का कौशल मिला

प्रख्यात तबला वादक अल्लाह रक्खा के सबसे बड़े बेटे के रूप में, वे बचपन से ही संगीत की ओर आकर्षित थे। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के माहिम में सेंट माइकल हाई स्कूल से पूरी की और बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और संगीत व शिक्षा में अपनी नींव को और मजबूत किया।

उन्होंने अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए भारत और दुनिया में बड़ा नाम बनाया महज 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था। इसके बाद 1973 में अपना पहला एल्बम लॉन्च किया।

जाकिर हुसैन को भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में गिना जाता है उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया

इसके अलावा, उन्हें तीन बार ग्रेमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। साथ ही उन्होंने पंडित रवि शंकर, उस्ताद अमजद अली खान, जॉन मैकलॉफलिन, जॉर्ज हैरिसन और मिकी हार्ट जैसे कलाकारों के साथ काम किया

जाकिर हुसैन ने न केवल मंच पर बल्कि फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बैले और ऑर्केस्ट्रा प्रोडक्शंस में भी योगदान दिया

https://regionalreporter.in/reservation-list-for-nikaay-chunav/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=1-VaNHPVh4BRvGID

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: