जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया

मुठभेड़ शुरू होने से एक दिन पहले कुपवाड़ा के जंगलों में सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया था। इसके बाद भी अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान जारी रहे और आतंकियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई।

विस्तार

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कादर बेहिबाग इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पांच आतंकवादी मारे गए।

इस गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

मुठभेड़ से एक दिन पहले ही कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया था। एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास तंगधार के अमरोही इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तलाश अभियान के दौरान चार पिस्तौल, छह मैगजीन, लगभग चार किलोग्राम मादक पदार्थ और अन्य हथियार बरामद किए गए।’’ इसमें कहा गया, ‘‘चिनार कोर कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।’’ 

https://regionalreporter.in/13-people-died-in-boat-accident-near-mumbai-coast/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=ruhq4UZaz2fMLtgE
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: