ऋषिकेश में आज सुबह STP प्लांट में अचानक क्लोरीन का रिसाव होने के बाद आसपास में हड़कंप मच गया। लोग प्लांट से बाहर आने लगे और आसपास चल रहे लोग भी एक जगह रुक गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गईए जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार, 20 दिसम्बर सुबह ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित 26MLD, STP में अचानक क्लोरीन सिलिंडर लीक होने लगा।
लीकेज की सूचना अधिकारियों को सूचना मिलते ही प्रशासन एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची।
सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर एक क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीक हो रहा था।
मौके पर मौजूद फायर सर्विस, एसडीआरएफ और प्लांट के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गैस लीकेज पर काबू पाया गया। लीक सिलेंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में डाल दिया गया।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/12/1200-675-23157950-thumbnail-16x9-chlorine-780x470-1.jpg)
क्लोरीन गैस से नुकसान
बता दें कि, क्लोरीन गैस अत्यंत विषैली होती है और इसके संपर्क में आने से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अगर इसकी हवा में मात्रा अधिक हो जाए, तो सांस लेने में लोगों को दिक्कत होने लगती है। इसके साथ ही शरीर की त्वचा को भी यह भारी नुकसान पहुंचा देती है।