रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पिथौरागढ़ के धारचूला में लैंडस्‍लाइड, नेशनल हाईवे बंद

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर अचानक से एक पहाड़ी दरक गई, और देखते ही देखते आसमान में धूल का गुबार छा गया।

Test ad
TEST ad

इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इस लैंडस्लाइड के बाद दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए हैं।

भूस्खलन की घटना बीते शुक्रवार 20 दिसंबर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तवाघाट इलाके में नेशनल हाईवे पर काम चल रहा था, तभी अचानक से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे चंद सेकेंड में पूरी पहाड़ी दरक गई और चारों तरफ धूल का गुबार हो गया।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की अपील की है। BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक भी मार्ग नहीं खुला है।

एसडीएम मनजीत नेगी और एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने भूस्खलन के वीडियो भी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी मार्ग खुलने में समय लग सकता है।

लैंडस्लाइड के बाद से ही रोड बंद पड़ा हुआ है। राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। तवाघाट में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है, इसीलिए वहां कभी-कभी इस तरह की घटनाएं हो रही है।

https://regionalreporter.in/earthquake-tremors-felt-in-pithoragarh/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=rNlNFpHy_2_YDkL6
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: