रूसी मालवाहक जहाज उर्सा मेजर विस्फोट के बाद भूमध्य सागर में डूबा

स्पेन ने 14 क्रू मेंबर्स को किया रेस्क्यू, दो चालक दल के सदस्य लापता

स्पेन और अल्जीरिया के बीच भूमध्य सागर में एक रूसी मालवाहक जहाज डूब गया और उसके चालक दल के दो सदस्य लापता हो गए हैं। यह जानकारी स्पेन की समुद्री बचाव एजेंसी और रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को दी।

विस्तार

भूमध्य सागर में रूस का एक मालवाहक जहाज ‘उर्सा मेजर’ के डूबने की खबर मिली है। यूरोन्यूज ने रूसी अधिकारियों के हवाले से बताया कि उर्सा मेजर नाम के कार्गो शिप के इंजन में पहले विस्फोट हुआ, जिससे यह डूब गया।

शिप पर सवार दो चालक दल के सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस कार्गो शिप को 2009 में समुद्र में उतारा गया था।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि ‘उर्सा मेजर’ शिप के इंजन रूम में विस्‍फोट हुआ और फिर रात भर में वह पूरा भूमध्य सागर में डूब गया।

हालांकि विस्‍फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. हम अभी विभिन्‍न एजेंसियों के संपर्क में हैं और जहाज के डूबने के कारणों का पता करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस जहाज को 2009 में समुद्र में उतारा गया था। लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के मुताबिक ओबोरोनलॉजिस्टिका ग्रुप की सिस्टर कंपनी SK-Yug, कार्गो शिप ‘Ursa Major’ की ऑनर और ऑपरेटर है। उसने इसके डूबने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

स्पेन में रूसी दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम हादसे की वजह पता लगाने में जुटे हैं। वहीं, इससे पहले सोमवार को वहां से गुजर रहे एक जहाज द्वारा ली गई फुटेज में यह जहाज एक ओर भारी झुकाव के साथ दिखा, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

यूएस ने लगाया था बैन

यह जहाज रूस के पूर्वी बंदरगाह व्लादिवोस्तोक जा रहा था और इस पर 2 विशाल पोर्ट क्रेन लदे थे। ओबोरोनलॉजिस्टिका कंपनी रूस के रक्षा मंत्रालय के सैन्‍य निर्माण कार्यों की देखरेख करती है।

रूस की सेना के साथ संबंधों के चलते इन दोनों कंपनियों और उर्सा मेजर शिप पर अमेरिका ने 2022 में प्रतिबंध लगाया था।

https://regionalreporter.in/class-9th-student-became-joint-magistrate-for-a-day/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=UhuFCGQb5HSPOdbf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: