कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट बुधवार को हादसे का शिकार हो गई। प्लेन क्रैश होने की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें प्लेन तेजी से जमीन में टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील हो गया। बाकू से रूस जा रही इस फ्लाइट में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे।
इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात ये है कि हादसे में 28 लोग सुरक्षित बच गए हैं।
विमान मूल रूप से अजरबैजान की राजधानी बाकू से उत्तरी काकेशस में रूसी शहर ग्रोजनी तक जाना था। अजरबैजान एयरलाइंस के अनुसार, 37 पैसेंजर अजरबैजान के नागरिक थे। वहीं, इसमें 16 पैसेंजर रूस के, 6 पैसेंजर कजाकिस्तान के और 3 किर्गिस्तान के थे।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि ये प्लेन क्रैश कोहरे की वजह से हुआ है। बाकू से रूस जा रही इस फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कोहरे के चलते विमान का रास्ता बदला गया था।
अजरबैजान एयरलाइंस ने इस हादसे को लेकर कहा कि जो विमान (J2-8243) क्रैश हुआ है, वो एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था। बाकू से रूस के ग्रॉन्जी रूट जा रहे इस विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और इसी दौरान ये विमान क्रैश हो गया।
52 टीमें रेस्क्यू कार्य में जुटी
कजाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, कि इस घटना की जांच कराई जाएगी। वहीं इस हादसे के बाद इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक कुल 52 टीमें रेस्क्यू और 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य में लगाए गए हैं।