68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आगाज

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तहत 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों की 4 प्रतियोगिता में पांच इवेंट की मेजबानी रांची में शुरू हो गई है।

राजधानी के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 05 जनवरी को 68 वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शानदार आगाज हुआ।

भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची के विधायक सीपी सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह की शुरुआत मशाल प्रज्वलन के साथ हुई मशाल प्रज्वलन राष्ट्रीय एथलीट संजीव भारती, दीपक मुंडा, प्रज्वल एवं मनीष बेदिया ने किया.

5 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में कुल 36 टीम भाग लेंगी जिसमें करीब छह हजार प्रतियोगी भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्कूली खेलों की 17 कमेटियां कमान संभालेंगी। ये खिलाड़ियों के आगमन, रहने, खाने, चिकित्सा, ग्राउंड फैसिलिटी समेत वापसी तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

झारखंड को अंडर-19 व अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस, अंडर 14, 17, 19 दोनों वर्ग में ट्रैक साइकिलिंग और अंडर-19 बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है।

इसमें भाग लेने के लिए हजारों खिलाड़ी रांची आएंगे। इवेंट मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार और मोरहाबादी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होंगे।

खिलाड़ियों के ठहरने के लिए होटलों और हॉस्टलों की व्यवस्था की गई है। जेईपीसी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेनव सोरेंग ने बताया कि बालकों को होटलों में ठहराया जाएगा। बालिका खिलाड़ियों को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फ्लैट और जेसीईआरटी में ठहराया जाएगा। ऑफिशियल्स के लिए सर्किट हाउस और होटल बुक किए जा रहे हैं।

इन खेलों का होगा आयोजन

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत रांची में एथलेटिक्स, टेनिस, साइकलिंग और हॉकी प्रतियोगिता होगा, जिसमें तेलंगाना, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, सीआईएससीई, राजस्थान, विद्याभारती, डीएवी, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, केरल, दादर एंड नगर हवेली, दमन, बिहार, पंजाब, ओडिशा समेत देशभर से 35 टीमें हिस्सा लेंगी

https://regionalreporter.in/district-election-officer-held-an-important-meeting-regarding-municipal-elections/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=g-oD_PsRGpr_P0L9
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: