कहा- आ गया श्रीनगर की बेटी को न्याय दिलाने का समय
गंगा असनोड़ा
श्रीनगर (गढ़वाल) महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी डा.पूनम तिवारी के समर्थन में महिलाओं ने रैली तथा जनसभा का आयोजन किया।
गोला बाजार में आयोजित रैली में निर्दलीय प्रत्याशी डा.पूनम तिवाड़ी ने जनता से उनके पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि उनके साथ राज्य की सरकार ने नगर निगम बनाने के नाम पर बड़ा अन्याय किया। अब समय आ गया है कि श्रीनगर की बेटी को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने वहां मौजूद मातृशक्ति से न्याय दिलाने की भावुक फरियाद की।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी ने श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल के लिए वर्ष 2010 से 2015 के बीच हुए आंदोलन को याद कर कहा कि यदि उसके लिए मातृशक्ति आंदोलन नहीं करती, तो यह अस्पताल आज बंद हो गया होता। रोडवेज डिपो की बदहाली, पार्किंग की अव्यवस्था, एनआईटी के स्थायी कैंपस निर्माण में हो रही लगातार देरी पर आक्रोश जताया। उन्होंने पूनम तिवाड़ी को नगरपालिका से पदच्युत करने की घटना को संवैधानिक घोटाला बताया। उन्होंने नगर निगम के लिए सुयोग्य प्रत्याशी बताते हुए डा.पूनम तिवाड़ी को वोट डालने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सभासद विनोद मैठाणी ने किया। इस मौके पर श्रीनगर नगर निगम में शामिल हुए गांवों में गहड़ गांव की निवर्तमान ग्राम प्रधान रुक्मा देवी, डुंग्री पंथ की निवर्तमान ग्राम प्रधान ममता रावत, उफल्डा की निवर्तमान ग्राम प्रधान पुष्पा उनियाल तथा डांग गांव की पूर्व प्रधान सरोजनी मियां भी उपस्थित थे।
Leave a Reply