38वें नेशनल गेम्स आज से, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

10,000 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

खेलों के सबसे बड़े आयोजन 38वें राष्ट्रीय खेल का आगाज आधिकारिक रूप से मंगलवार, 28 जनवरी को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इन खेलों का उद्घाटन करेंगे।

विस्तार

32 खेलों में 10 हजार से अधिक खिलाडि़यों के बीच 14 फरवरी तक इन खेलों में श्रेष्ठता की होड़ रहेगी। हालांकि कई बड़े नाम इन खेलों का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन इन खेलों के जरिये नए नाम और नई प्रतिभाएं राष्ट्रीय खेल पटल पर छाने को तैयार हैं। खेलों में 38 टीमों के बीच पदक की होड़ रहेगी।

इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों की थीम ‘ग्रीन गेम्स’ है, जो स्थिरता पर केन्द्रित है। आयोजन स्थल के पास स्पोर्ट्स फॉरेस्ट नामक एक विशेष पार्क विकसित किया जाएगा, जहां खिलाड़ी और अतिथि 10,000 से अधिक पौधे लगाएंगे।

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकार ने भव्य तैयारी की है। उद्घाटन समारोह का ब्लॉक और जिलास्तर पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

28 प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश कर रहे प्रतिभागी

उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में 28 प्रदेश, कुछ केंद्र शासित प्रदेश और सर्विसेस की 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आंध्र प्रदेश करीब 19 और अंडमान 5 खेलों में हिस्सा ले रहा है।

इसके अलावा दिल्ली, असम, गोवा, गुजरात, बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, केरल, लद्धाख, महाराष्ट्र, झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, पांडुचेरी आदि प्रदेश प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रदेश के इन सात शहरों में होंगे राष्ट्रीय खेल आयोजित

खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए यह विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है। ये खेल उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, शिवपुरी और न्यू टिहरी में आयोजित किए जाएंगे। 2023 में गोवा में हुए राष्ट्रीय खेल पांच शहरों में आयोजित हुए थे।

उत्तराखंड की राजकीय पक्षी मोनल से प्रेरित मौली इन खेलों की शुभंकर है। एथलेटिक्स, तैराकी, शूटिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, हॉकी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, फुटबाल, टेनिस, टेबल टेनिस के अलावा खो-खो, कबड्डी इन खेलों के प्रमुख खेल हैं। कलारीपयट्टू, योगासन, मलखंब, राफ्टिंग प्रदर्शनी खेल होंगे।

जुबिन नौटियाल समेत ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज बैंड आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे। पूरे स्टेडियम में तकरीबन 1000 से 1500 लाइटें इंस्टॉल की जा रही है, जो कि एक भव्य लाइट शो और उसके बाद फायर वर्क्स भी नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएगी। पूरे देश भर से तकरीबन 25 हजार लोग इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे।

https://regionalreporter.in/isro-ready-to-launch-its-100th-mission/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=piHM2r4uKjUoPv5C

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: