रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

76वें गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय परेड पर प्रदर्शित झांकियों में टॉप-3 में रहीं ये झाकियां

76वें गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय परेड में कर्तव्य पथ पर गुजरात की झांकी ने सबसे अधिक वोट प्राप्त करके लोकप्रिय पसंद श्रेणी में जीत हासिल की। जिसका शीर्षक “अनंतपुर से एकतानगर तक – विरासत और विकास का अद्भुत संगम” था।

Test ad
TEST ad

उत्तर प्रदेश की झांकी ‘महाकुंभ 2025: स्वर्णिम भारत विकास और विरासत’ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

उत्तराखंड की झांकी तीसरे स्थान पर रही। यह झांकी ‘सांस्कृतिक धरोहर और साहसिक खेल’ पर आधारित थी। उत्तराखंड की झांकी को यह स्थान लोगों के वोटों के आधार पर मिला है।

इस उपलक्ष में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने लगातार तीन वर्षों से गुजरात की झांकी को प्रथम स्थान का गौरव दिलाने के लिए गुजरात के सभी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और बधाई दी।

गुजरात की झांकी
गुजरात की झांकी
उत्तर प्रदेश की झांकी
उत्तराखंड की झांकी
https://regionalreporter.in/inter-house-general-knowledge-quiz-competition-organized/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=3Px8ggU2Q0WGLfVq
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: