देहरादून में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में नेटबाल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली उत्तराखंड टीम के प्रमुख खिलाड़ी श्रीनगर निवासी सुमित बिष्ट को गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के खेल विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय की खेल सचिव वंदना डोभाल की पहल पर बिड़ला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी, विवि के सहायक खेल निदेशक डा. मोहित विष्ट और वंदना डोभाल ने सुमित बिष्ट को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में नेटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड को रजत पदक दिलाने वाले नेटबाल टीम के प्रमुख सदस्य श्रीनगर निवासी सुमित बिष्ट ने अपने आकर्षक खेल से श्रीनगर का ही नहीं वरन उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष जसवंत राणा, पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा, छात्रसंघ पूर्व महासचिव कीर्ति नेगी, संजय बिष्ट, सुदीप कुमार, उमंग नैथानी और पार्षद हिमांशु बहुगुणा समेत कई लोग उपस्थित थे। कमलेश नैथानी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। सुदीप कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।















एलन मस्क ने लॉन्च किया चैटबॉट एआई मॉडल ‘ग्रोक 3’ - रीजनल रिपोर्टर
[…] गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के खेल… https://regionalreporter.in/sumit-bisht-honored-by-the-sports-department-of-garhwal-central-university/ https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=unAS3CjcSpgejdsy Share this… […]