रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सेना और एसएसबी को खाद्यान्न पूर्ति के लिए जल्द MOU साइन करेगी उत्तराखंड सरकार

सीएस राधा रतूड़ी ने राज्य के स्थानीय अनाज मंडुआ की भांति झंगौरा के लिए भी एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Test ad
TEST ad

इसके साथ ही वॉकल फॉर लोकल के विजन को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य सचिव रतूड़ी ने सहकारिता विभाग को एसएसबी तथा सेना के साथ भी खाद्यान्न, सब्जियों, दूध एवं मीट की आपूर्ति के सम्बन्ध में एमओयू की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सीमान्त जनपदों के डीएम को बॉर्डर एरिया में खाली कृषि योग्य भूमि पर मिलेट्स के खेती के विस्तार को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।

सीएस ने जिलाधिकारियों को राज्यभर के सभी जिलों में 601 एमपीएसीएस डेरी/फिशरीज सोसाइटी के गठन के लक्ष्य को प्राथमिकता पर लेते हुए समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को राज्यभर में वर्ष 2025 में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष को प्रभावी रूप से मनाए जाने हेतु अधिकाधिक जनमानस को इसके आयोजनों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जनपदों में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत आयोजित किए जाने वाले सम्मेलनों, प्रदशर्नी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना, क्रियान्वयन तथा माॅनिटरिंग में धरातल स्तर पर स्थानीय सहकारिता समितियों की सहभागिता सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में सचिव डा. बी वी आर सी पुरूषोतम, अपर सचिव सोनिका, मनुज गोयल सहित सहकारिता, वित्त, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी तथा सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

सीएस ने अवकाश के संबंध में जारी किए आदेश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देशों पर सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के अवकाश के संबध में आदेश जारी किए गए हैं।

मुख्य सचिव कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारीगण विविध अवकाश जैसे अर्ध वेतन अवकाश, ईएल, सीसीएल, भ्रमण अवकाश, मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश पर जाने व मुख्यालय छोड़ने से पहले इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से मुख्य सचिव को देंगे।

https://regionalreporter.in/budget-session-of-uttarakhand-assembly-begins-in-dehradun/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=ZpDnrNdAX5qtB1t9

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: