उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज, 21 फरवरी से शुरू हो गई हैं। मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च को समाप्त होंगी।

बोर्ड एग्जाम का आयोज एक ही पाली में किया जाएगा। परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए 100 मी. के दायरे में धारा 163 लागू की गई है।

कुल 2,23,387 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

इस वर्ष कुल 2 लाख, 23 हजार, 387 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिसमें 10वीं के 01,13,688 और 12वीं के 01,09,699 छात्र पंजीकृत हैं।

इस वर्ष प्रदेश में कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा, 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षाओं को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।

परीक्षार्थी रखें इन बातों का ध्यान

बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ छात्रों को स्कूल आईडी कार्ड और एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचना पत्र भी साथ लेकर जाना होगा।

इनकी जांच के बाद ही छात्र को एग्जाम हाॅल में प्रवेश दिया जाएगा। एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा।

परीक्षा हाॅल में छात्र मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी सहित अन्य कोई भी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस अपने साथ नहीं लेकर जा सकते हैं। इन पर बोर्ड ने प्रतिबंध लगाया है। छात्र को अपने निर्धारित सीट पर ही बैठना होगा।

https://regionalreporter.in/the-date-of-the-world-famous-shri-hemkund-sahib-yatra-has-been-announced/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=R6jNNoSI7WyvUSsH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: